बी०एड० परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कुलसचिव खेमराज भट्ट

बीएड प्रवेश परीक्षा हेतु गढ़वाल मण्डल में 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं
देहरादून/टिहरी गढ़वाल 23 जुलाई 2023। आज रविवार को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की बी0एड0 सत्र 2023-25 की प्रवेश परीक्षा गढ़वाल मण्डल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है ।
कुलसचिव श्री खेमराज भट्ट ने बताया कि बी0एड0 सत्र 2023-25 में इस बार कुल 8396 छात्र-छात्राओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके लिए गढ़वाल मण्डल के कुल 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं । प्रवेश परीक्षा को नकल विहीन बनाये जाने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र हेतु प्रर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं।
कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी के कुशल नेतृत्व/निर्देशन में प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-25 आयोजित की गयी हैं।
कुलसचिव खेमराज भट्ट द्वारा देहरादून के सनराइज एकैडमी, साई इंस्टिट्यूट एंड पैरामेडिकल, डीडी कॉलेज, आईटीएम कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का परीक्षा से पूर्व औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें सीटिंग प्लान से लेकर परीक्षा कंट्रोल रूम एवं सीसीटीवी का औचक निरीक्षण किया जिसमें सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पायी गई।