रजिस्ट्रार पहुंचे बीएड परीक्षा केंद्रों मे, किया औचक निरीक्षण, परीक्षा नियंत्रक के जिम्मे कंट्रोल रूम की व्यवस्थाएं
देहरादून/टिहरी गढ़वाल 23 जुलाई 2023। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखंड के रजिस्ट्रार खेमराज भटट द्वारा देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार के कॉलेजो में बीएड की परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण किया गया । उन्होंने सभी परीक्षा भवनों में पहुंचकर परीक्षार्थियों की चेेकिंग की तथा परीक्षा केंद्र के भवनों में परीक्षार्थियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी ली। रजिस्ट्रार खेमराज भटट ने एस एम जे एम कॉलेज में पाया कि परीक्षा केंद्रों में डयूटी दे रहे सभी शिक्षक—शिक्षिकाओं के मोबाइल को भी परीक्षा केंद्र से बाहर ही रखवा दिया गया, साथ ही परीक्षार्थियों के मोबाइल, घड़ी, पर्स सहित तमाम अन्य सामान के लिए क्लार्क रूम की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्र की तमाम व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की और प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा के कार्यो की सराहना की। हालांकि परीक्षा केंद्र से 42 बच्चे गैरहाजिर मिले।
रजिस्ट्रार खेमराज भटट ने बताया कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखंड साल 2023—25 सत्र के लिए 21 सेंटरों पर बीएड की परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है। नकल विहीन परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो०एन०के० जोशी की ओर से सभी परीक्षा केंदों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। इसी क्रम में कॉलेजो का निरीक्षण करने पहुंचे है। सभी परीक्षा केंद्र में चाक चौबंद व्यवस्थाएं मिली। परीक्षार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के तमाम पुख्ता प्रबंध किए गए है।
परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि 21 परीक्षा केंद्रों पर 8396 परीक्षार्थी थे। जिसमें से 728 अनुपस्थित पाए गए। जबकि 7668 बच्चों ने परीक्षा दी है। सबसे बड़ी बात 90 फीसदी मातृ शक्ति परीक्षा दे रही है।
प्रो० एन० के०जोशी द्वारा विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बी०एड० सत्र 2023-25 की प्रवेश परीक्षा के सफल संपन्न होने की बधाई दी ।