डेंगू रोग के नियंत्रण पर महाविद्यालय पोखरी क्वीली में किया गया दवाई का छिड़काव

डेंगू रोग के नियंत्रण पर महाविद्यालय पोखरी क्वीली में किया गया दवाई का छिड़काव
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19 जुलाई 2023। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली टिहरी गढ़वाल में डेंगू के रोकथाम के लिए दवाई का छिड़काव किया गया।

कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय प्राचार्या डॉ शशिबाला वर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय में गठित डेंगू रोग नियंत्रण समिति संयोजक डॉ0 विबेकानन्द भट्ट एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ छात्र छात्राओं द्वारा परिसर एवं कक्षा कक्षों का सम्यक निरीक्षण करते हुए डेंगू के रोकथाम के लिए स्वच्छता अभियान के साथ-साथ जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए महाविद्यालय परिसर में अंदर व बाहर दवाई का छिड़काव किया गया।

इस अवसर में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ रामभरोसे,श्रीमती सरिता सैनी,डॉ मुकेश सेमवाल ,डॉ विवेकानंद भट्ट, डॉ वन्दना सेमवाल, डॉ सुमिता पंवार, श्रीमती रचना राणा,रेखा नेगी, अंकित सैनी,अमिता, नरेन्द्र बिजल्वाण, नरेश,राजेन्द्र, मूर्तिलाल एवं महाविद्यालय के छात्र/छात्रायेंअक्षा, अंजलि, कोमल, वर्षा, काजल, पूजा, प्रियंका, काजल, सुभाष, अजय, पंकज, सलोनी, अंशिका, सिया सलोनी,अंजली, कुसुम,हिमानी,रवीना अन्जना, काजल आदि अपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories