टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने THDC के 36वें स्थापना दिवस पर दी शुभकामनायें
” अब राज्य को टीएचडीसी में अपनी 25 प्रतिशत भागीदारी लेनी है “
टिहरी गढ़वाल 12 जुलाई 2023। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने THDC स्थापना दिवस पर टीएचडीसी परिवार को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें प्रदान की हैं।
उपाध्याय ने कहा कि टीएचडीसी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रदेश के विकास को नये रूप में परिभाषित कर रहा है।
बाँध के लिये अपना सब कुछ बलिदान करने वाले विस्थापितों व प्रभावितों के जीवन में भी उजाला आये, उसके लिये संकल्पित होना चाहिये, उसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों का सहयोग THDC यदि लेगा तो उनके प्रयत्नों को नये आयाम मिलेंगे।
सम्भवत: लोगों को ज्ञात होगा कि टीएचडीसी का मुख्यालय यदि ऋषिकेश स्थापित हुआ है तो उसका श्रेय मेरे साथियों के महा पंचायतों के संघर्ष और तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को जाता है, जिसका उत्तराखंड को खूब लाभ हो रहा है।
अब राज्य को टीएचडीसी में अपनी 25 प्रतिशत भागीदारी लेनी है, मैं भी उसके लिये कार्य करूँगा।
टीएचडीसी अब वैश्विक स्तर पर अपने पद छाप छोड़ रहा है, हमें गर्व है।