हरेला पर्व के उपलक्ष में किया वृक्षारोपण
रुद्रप्रयाग 14 जुलाई 2024। “यादें: एक पर्यावरणीय अभियान” के संरक्षक व नोडल अधिकारी एंटी ड्रग सेल डॉ दलीप सिंह बिष्ट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के नेतृत्व में हरेला पर्व के उपलक्ष में छात्र संघ पदाधिकारियों विक्रांत चौधरी, गौरव भट्ट, अनिकेत राणा एवं अभिनव भट्ट द्वारा अगस्त्यमुनि के विभिन्न स्थानों पर पीपल के पेड़ों को लगाया गया।
इस अवसर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी इसमें सहयोग किया गया। पीपल के प्रति उदासीनता एवं ऑक्सीजन का सबसे बड़ा भंडार होना इस पेड़ को लगाने का प्रमुख उद्देश्य है। यही नही यह एक देववृक्ष है जिसका हमारे जीवन जन्म-मरण में उपयोगी माना जाता है।
एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी द्वारा छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना एवं पीपल के महत्व से अवगत कराना भी है। आओ धरती की हरियाली को बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण करें। सब जगह एक ही नारा–
सांसे न होगी कम, पीपल लगा रहे हम।
जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।।
आओ मिलकर वृक्ष लगाए और अपना भविष्य सुरक्षित करें।