विविध न्यूज़

युवा चेतना दिवस पर सीएम ने युवाओं को दिया व्यक्तित्व निर्माण का संदेश

Please click to share News

खबर को सुनें

युवाओं के सुझाव नीतिगत निर्णय लेने में हो सकते हैं सहायक

गढ़ निनाद समाचार*12 जनवरी 2021

नई टिहरी। स्वामी विवेकानंद के 158 वें जन्म दिवस के अवसर पर जनपद भर में युवा चेतना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें युवाओं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 

युवा चेतन दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिला सूचना विज्ञान केंद्र में वी०सी० के माध्यम से  जनपद के युवाओं एवं प्रगतिशील स्वय सहायता समूहों से रूबरू हुए। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानद के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही। वहीं युवाओं ने भी विभिन्न क्षेत्रों पलायन , स्वरोजगार, स्थानीय उत्पाद इत्यादि को बढ़ावा दिए जाने के सुझाव प्रस्तुत किये जिसपर मुख्यमंत्री द्वारा विशेष धन्यवाद दिया गया। 

उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि युवाओं से प्राप्त सुझावों को संकलित कर लिखित रूप में उपलब्ध कराए ताकि नीतिगत निर्णयों में इनका स्मरण किया जा सके। इस अवसर पर  युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के क्रियाकलापों/सर्वश्रेष्ठता के आधार पर विवेकानंद यूथ अवार्ड हेतु चयनित 6 युवक/ महिला मंगल दलों को जिलाधिकारी युवा आशीष श्रीवास्तव ने पुरुस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। 

युवक मांगल दल आगर नरेंद्र नगर एवं महिला मंगल दल आगर को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5-5 हज़ार रुपए के चेक एवं ट्रॉफी भेंट की गई। वहीं द्वितीय स्थान पर युवक मंगल दल भिंनु-भींगारकी नरेंद्र नगर व महिला मंगल दल पंचुर देवप्रयाग को 3-3 हज़ार रुपए के चेक एवं ट्रॉफी भेंट की गई। तीसरे स्थान पर युवक मंगल दल भरपूर देवप्रयाग एवं महिला मंगल दल बिडाकोट को 2-2 हज़ार रुपए के चेक एवं ट्रॉफी भेंट की गई। 

इसके उपरांत युवा कल्याण के साहसिक कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय से 20 युवा सदस्यों के दल को जिलाधिकारी ने 32 किमी लंबे ट्रैकिंग रुट पर खेट पर्वत के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉ मुकेश चंद डिमरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, बीओ पीआरडी पंकज तिवारी आदि उपस्थित थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!