Ad Image

जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का अवतरण दिवस

जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का अवतरण दिवस
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 4 अगस्त 2023। आचार्य बालकृष्ण जी के अवतरण दिवस 04 अगस्त 2023 को जड़ी बूटी दिवस के रूप में सम्पूर्ण भारत के साथ ही जिला टिहरी में भारत स्वाभिमान पतंजली योग समिति, युवा भारत महिला समिति किसान समिति टिहरी गढ़वाल द्वारा आसन, प्राणायाम हवन व यज्ञ करके श्री कमल सिंह महर, प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य की अध्यक्षता में मनाया गया ।

इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला- अध्यक्ष जगजीत सिंह नेगी, द्वारा औषधीय पौधा गिलोय, तुलसी, पीपल, बहेडा, आँवला, पत्थरचट्टा, सदाबहार, एलोवेरा, हरड़, आदि पौधे को नई टिहरी के संस्थापक स्व० बचन सिंह नेगी स्मृति वन वाटिका में पौधरोपण किया गया तथा विजय सिंह नेगी, पंतजली योग समिति के अध्यक्ष द्वारा फलदार पौध लीची, आम, अमरूद, अनार आदि वितरित की गयी।

इस अवसर पर जिला प्रभारी जगजीत सिंह नेगी ने संबोधित कर कहा की आचार्य जी ने भारत के चरक संहिता धन्वन्तरि और आयुर्वेद के महत्व को सम्पूर्ण विश्व में बताया है।

योग पार्क बौराड़ी में इस अवसर पर सोना नेगी, महावीर प्रसाद उनियाल , त्रिलोक चन्द रमोला, भवानी राणा, सरस्वती नेगी, हेमलता भट्ट, सीमा, सँगीता राणा, कमला नौटियाल, मणिका राणा, गंगा रावत आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories