जिला अस्पताल में पूर्णकालिक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती, इमरजेंसी में जीडीएमओ तैनात- डॉ मनु जैन सीएमओ

एनेस्थेटिस्ट, पीडिएटीशन, जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जन की कमी जल्द होगी पूरी
टिहरी गढ़वाल 3 अगस्त 2023। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनु जैन ने कहा बोराड़ी जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी लगभग पूरी होने जा रही है हां इतना जरूर है की एनेस्थेटिस्ट, पीडिएटीशन, जनरल फिजिशियन और जनरल सर्जन की बहुत आवश्यकता है जल्द ही इनकी पोस्टिंग हो जाएगी तो सिजेरियन ऑपरेशन आदि में दिक्कत नहीं आएगी। सीएमओ ने कहा की एक जनरल सर्जन भी मिल गए थे लेकिन वह कल ही इस्तीफा दे दिए हैं तो हमें उम्मीद है कि जल्द ही नये जनरल सर्जन भी मिल जाएंगे जिससे कि सिजेरियन ऑपरेशन आदि सुचारू रूप से होने लगेंगे।
सीएमओ ने गढ़ निनाद को बताया कि बोराड़ी जिला चिकित्सालय में हमें अब पूर्णकालिक रेडियोलॉजिस्ट मिल गया है अब हमें सप्ताह में सातों दिन रेडियोलॉजी की सेवाएं मिल रही हैं इसके अलावा एक्स-रे की सुविधाएं मिल रही हैं। पैथोलॉजी सुचारू रूप से चल रही है, हड्डी के डॉक्टर, गायनेकोलॉजिस्ट, ई एन टी , साइकेट्रिस्ट इस सबके माध्यम से लोगों को सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा इमरजेंसी भी हमारी सुचारू रूप से चल रही है वहां जीडीएमओ तैनात कर दिए गए हैं। इसके अलावा 20 नर्सेस और 14 डॉक्टर दे दिए हैं। वार्ड ब्यॉय की तैनाती की गई है अभी हमने सीपीएस के माध्यम से 26 और चार अपने स्तर से दिए हैं अब लगभग अस्पताल सुचारू रूप से सेवाएं प्रदान करने लगा है। डीजी स्तर से भी हमने कुछ डॉक्टरों की डिमांड की थी तो उम्मीद है जल्द ही मांग पूरी हो जाएगी और लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेंगे।