छात्र छात्राओं को मतदान में शतप्रतिशत भागीदारी को लेकर दिलाई शपथ
टिहरी गढ़वाल 5 अगस्त 2023। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी, क्वीली, टिहरी गढ़वाल द्वारा शनिवार 5 अगस्त 2023 को महाविद्यालय की प्रचार्या डॉo शशिबाला वर्मा के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के प्रमुख विषय मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु महाविद्यालय की मतदाता जागरूकता समिति द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉo वर्मा द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा मतदान का विधिवत एवं ईमानदारी से प्रयोग करने से संबंधित जानकारी प्रदान कर समस्त छात्र छात्राओं और महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को शपथ दिलाई गई। डॉo वर्मा द्वारा उक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपने आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु भी कहा गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के मतदान जागरूकता अभियान समिति के संयोजक डॉo मुकेश सेमवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने मत का ईमानदारी एवं विधिवत रूप से प्रयोग करने संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉo राम भरोसे, श्रीमती सरिता सैनी, डॉo विवेकानंद भट्ट, डॉo सुमिता पंवार, श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, श्री अंकित सैनी, कुमारी अमिता, श्री दीवान सिंह, श्री नरेश रावत, श्रीमती सुनीता, श्री मूर्तिलाल उपस्थित रहे।