Ad Image

भोले की शादी में आए हर तरह के प्राणी…

भोले की शादी में आए हर तरह के प्राणी…
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 16 सितम्बर। बौराड़ी स्टेडियम में शिव महापुराण कथा के छटे दिन जब शिव और पार्वती का विवाह हुआ तो दृश्य देखकर हर कोई झूमने पर मजबूर हो गए। ज्यों ही शिव पार्वती की बारात सत्येश्वर महादेव मंदिर से कथा स्थल पर आई तो भक्तों की भीड़ नाचने लगी। भगवान शिव और पार्वती की शादी बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित हुई। पार्वती की तरफ से कई सारे उच्च कुलों के राजा-महाराजा और शाही रिश्तेदार इस शादी में शामिल हुए, लेकिन शिव की ओर से कोई रिश्तेदार नहीं था, क्योंकि वे किसी भी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते।

भगवान शिव की शादी में बड़े से बड़े और छोटे से छोटे हर वर्ग के लोग शामिल हुए। सभी देवता तो वहां मौजूद थे ही, साथ ही असुर भी वहां पहुंचे। आम तौर पर जहां देवता जाते थे, वहां असुर जाने से मना कर देते थे और जहां असुर जाते थे, वहां देवता नहीं जाते थे। यह बड़ा ही अदभुत दृश्य था। क्योंकि यह एक शाही शादी थी, एक राजकुमारी की शादी हो रही थी।

“मान्यता है कि शिवजी ने हिमालय के मंदाकिनी क्षेत्र के त्रियुगीनारायण में पार्वती से विवाह किया था, जहां के लोग कहते हैं कि आज भी वहां अग्नि की अखंड ज्योति जल रही है। वो ज्‍योति कभी बुझती नहीं हैं। बताया जाता है कि, शिव-पार्वती उसी ज्योति के सामने विवाह बंधन में बंधे थे।”


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories