सघन चेकिंग अभियान चलाकर 19 वाहन किए सीज़, 110 वाहनों का किया चालान एवम जानकी पुल से हटाया अतिक्रमण
15 दुपहिया, 04 e रिक्शा/ऑटो वाहन सीज़, 110 वाहनों से 55 हजार संयोजक शुल्क वसूला, 50 चालान कर 12,500 रुपये संयोजन शुल्क
टिहरी गढ़वाल 22 सितम्बर। मुनि की रेती पुलिस द्वारा ,श्री नवनीत सिंह ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में संदिग्घ व्यक्तियों/वाहन चालकों, अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा *मधुबन आश्रम रोड, आस्था पथ, जानकी पुल व रामझूला रोड पर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान में टीमों का गठन करते हुये थाना पुलिस द्वारा MV एक्ट , एवम 81 और 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 19 वाहनों को सीज किया गया। 81 पुलिस अधिनियम में 50 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 12500/₹ तथा 110 वाहनों से 55000/₹ संयोजन शुल्क को वसूला गया। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।