उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

जिलाधिकारी ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को परखा

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 23 सितंबर, 2023। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को रा.इ.का. पिपलीधार डागर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कॉलेज भवन, शौचालय, किचन, विभिन्न कक्षाओं, उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, मिड डे मील आदि का निरीक्षण करते हुए मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को परखा गया।

जिलाधिकारी ने कॉलेज के एक क्षतिग्रस्त भवन तथा शौचालय के ध्वस्तीकरण हेतु पटवारी को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बीईओ को क्षतिग्रस्त भवन पुर्ननिर्माण, शौचलय का इस्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। कॉलेज में 195 बच्चों में से 25 बच्चों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा प्रतिदिन बच्चों के अनुपस्थित का कारण अभिभावकों से सुनिश्चित करते हुए डायरी मेंटेन करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बच्चों से रूबरू होते हुए उनकी पढ़ाई आदि को लेकर चर्चा की तथा बच्चों को मन लगाकर पढ़ने तथा अपना बेस्ट देने को कहा गया। बच्चों द्वारा लैब उपकरण की कमी एवं गणित एवं हिन्दी के अध्यापक की कमी से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा गणित के अध्यापक की स्थाई नियुक्ति होने तक अस्थाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बीईओ और प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि कॉलेज में शौचालय, कक्षाओं में पर्याप्त फर्नीचर, शौचालय, खेलकूद उपकरण सभी सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। इसके साथ ही मैन रोड़ से स्कूल तक की सड़क की साफ-सफाई हेतु प्रधान से सम्पर्क कर साफ करवाने के निर्देश दिए गए।

प्रभारी प्रधानाचार्य अजय कुमार धीमान द्वारा कॉलेज की उपलब्धियों तथा लॉ बोल्टेज की समस्या से अवगत कराते हुए कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में स्मार्ट क्लास हेतु प्रोजेक्टर एवं कम्पयूटर की मांग की गई।  

इस मौके पर एसडीएम सोनिया पंत, थानाध्यक्ष कीर्तिनगर कमल मोहन भण्डारी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, पटवारी पूजा सजवाण राणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!