Ad Image

भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में पारदर्शिता एवं नैतिक आचरण को बनाये रखने के लिए बैठक आयोजित

भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में पारदर्शिता एवं नैतिक आचरण को बनाये रखने के लिए बैठक आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 29 सितम्बर। सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 के अंतर्गत आज टीएचडीसी प्राशासनिक भवन भागीरथी पुरम टिहरी में टीएचडीसी एवं अन्य विभागों में कार्यरत स्थानीय ठेकेदारों/ आपूर्तिकर्ताओं/ विक्रेताओं के साथ एच.आर. विभाग के सहयोग से एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया I 

उपरोक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री एन.के. नौटियाल द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में पारदर्शिता एवं नैतिक आचरण को बनाये रखने के लिए चलाये जा रहे, विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में बोलते हुए अवगत कराया गया कि मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं उप मुख्य अधिकारी टीएचडीसी के निर्देशानुसार “जनहित प्रकटीकरण एवं सूचना प्रदाता संरक्षण संकल्प” 2004 (PIDPI) प्रावधानों में  कोई भी केंद्र सरकार के स्वामित्व या नियंत्रण वाले किसी अन्य निगम, कम्पनी, सोसाइटी के किसी कर्मचारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकता है जिसके अंतर्गत शिकायतकर्ता/ सूचना देने वाले कि पहचान गुप्त व गोपनीय रखी जाती है I

कार्यक्रम में प्रबंधक श्री जे.पी.चमोली, अवर अभियंता श्री अजय रतूड़ी,  अधिकारी, श्री गणेश बहुगुणा एवं स्थानीय ठेकेदार/ विक्रेता/ आपूर्तिकर्ता आदि उपस्थित थे I


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories