नए पंजीकृत स्वयंसेवियों हेतु ओरियेंटेशन सत्र आयोजित किया
पौड़ी 19 सितम्बर। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में आज नए पंजीकृत स्वयंसेवियों हेतु ओरियेंटेशन सत्र आयोजित किया गया । इसके अन्तर्गत पूर्व के स्वयंसेवकों ने सेवा योजना के अपने अनुभव साझा किये ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना नौटियाल ने एन.एस.एस के उद्देश्य बताते हुए इसके द्वारा होने वाले लाभ से परिचित करवाया। स्वयंसेवी किस प्रकार से विभिन्न माध्यमों से सामाजिक जागरूकता का प्रसार कर सकते हैं तथा ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के अन्तर्गत होने वाले आगे की गतिविधियों के क्रियान्वयन इस विषय पर चर्चा की गयी । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. लवनीरानी राजवंशी ने स्वयं सेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमें हमारे कर्तव्यों के प्रति हमें जागरूक बनाने के साथ ही व्यक्तित्व विकास का भी सशक्त माध्यम है । कार्यक्रम में डॉ. शैफाली, डॉ. शिप्रा शर्मा,डॉ. कृतिका क्षेत्री सहित सभी सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे ।