Ad Image

लोगो के चेहरे पर मुस्कान लायी टिहरी पुलिस

लोगो के चेहरे पर मुस्कान लायी टिहरी पुलिस
Please click to share News

लगभग 14,50,000 के गुम हुए 86 मोबाइल बरामद कर लौटाए वापस

टिहरी गढ़वाल 24 सितम्बर। पुलिस द्वारा 14,50,078 रू0 कीमत के खोये 86 मोबाईल फोन बरामद कर मोबाइल धारकों को किये वापस। अपना खोया फोन वापस पाकर फोन स्वामियों द्वारा पुलिस को दिया धन्यवाद ।
जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त थानों व अन्य माध्यमों से आम जनता के खोए हुए मोबाइल फोनों के शिकायती प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल महोदय के द्वारा गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए सी0आई0यू0 सैल को त्वरित कार्यवाही कर मोबाइल फोनों की बरामदगी किये जाने हेतु आदेशित किया था उपरोक्त आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक टिहरी/ ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में सीआईयू टिहरी गढ़वाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टिहरी जनपद में फरवरी 2023 से अब तक खोये हुये मोबाइलों को सर्विलांस व अन्य माध्यमों से 86 मोबाईल को उत्तराखण्ड व अन्य राज्यों से बरामद किया गया जिनकी कीमत लगभग 14,50,078 /- रुपए हैं।
86 मोबाईल फोनों को आज दिनांकः- 23/09/2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल महोदय द्वारा ढालवाला(मुनिकीरेती) स्थित सीआईयू कार्यालय में सम्बन्धित मोबाईल स्वामियों को सुपुर्द किये गये, अन्य प्रदेशों के व्यक्तियों के बरामद मोबाईल को कोरियर के माध्यम से मोबाईल स्वामियों को भिजवाया गया।
मोबाईल स्वामियों द्वारा अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर टिहरी गढ़वाल पुलिस का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया तथा टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मोबाइल फोन खोने से उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ साथ महत्वपूर्ण फोटो व दस्तावेजों का भी नुकसान हुआ था तथा अपने मोबाइल के दुरुपयोग कियो जाने को लेकर भी चिन्तित थे । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सीआईयू टीम के इस सराहनीय कार्य हेतु उन्हें बधाई दी गयी।
इस मौके पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के अलावा श्रीमती अस्मिता ममगांई पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रनगर/सीआईयू/साईबर, प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती श्री रितेश शाह व प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल श्री देवेन्द्र रावत एवं प्रभारी सीआईयू श्री ओमकान्त भूषण एवं सीआईयू स्टाफ मौजूद रहे ।
सीआईयू टीम में उ०नि० ओमकान्त भूषण ( प्रभारी), उ0नि0 सुखपाल मान, हे0कानि0 विकास सैनी, हे0कानि0 सन्दीप कुमार कानि0 आशीष नेगी, कानि0 नजाकत अली, कानि0 रविन्द्र नेगी, अजयवीर सैनी ( साईबर) शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories