Ad Image

5 व 6 सितम्बर को होगा इन चयनित 45 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र/ शैक्षणिक अभिलेखों का सत्यापन

5 व 6 सितम्बर को होगा इन चयनित 45 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र/ शैक्षणिक अभिलेखों का सत्यापन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 03 सितम्बर, 2023। राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा 2022 में जनपद टिहरी गढ़वाल हेतु चयनित 45 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही दिनांक 05 एवं 6 सितम्बर, 2023 को जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल में की जायेगी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा 2022 में लोक सेवा आयोग से चयनित 563 राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) पदों के सापेक्ष जनपद टिहरी गढ़वाल हेतु चयनित 45 अभ्यर्थी राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) के आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की समिति का गठन किया गया है एवं अभिलेख सत्यापन के लिये दिनांक 05 सितम्बर एवं 06 सितम्बर, 2023 की तिथि नियत की गई है।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल हेतु चयनित अभ्यर्थियों की निर्धारित सूची के अनुसार समिति द्वारा आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों का सत्यापन किया जाना है। रोल नम्बर 619629, 626406, 621297, 620911, 625537, 619901, 619201, 624463, 620480, 624339, 623295, 622697, 621774, 622983, 626038, 621031, 624075, 622730, 625094, 622433, 620402, 625304 तक कुल 22 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन दिनांक 05 सितम्बर, 2023 को होगा। वहीं रोल नम्बर 618651, 620066, 626026, 622865, 619310, 625647, 620943, 626483, 622732, 621382, 621282, 626468, 621154, 625446, 622203, 622371, 625524, 626136, 619263, 620013, 619985, 618895, 619645 तक कुल 23 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन दिनांक 06 सितम्बर, 2023 को होगा। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में उल्लिखित मूल अभिलेख तथा मूल अभिलेखों की छायाप्रति सहित प्रातः 10.00 बजे भूलेख अनुभाग, जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories