हादसा
पिकअप दुर्घटना में 4 घायल

चमोली। जिले की तहसील घाट के अंतर्गत घाट-रामणी मोटर मार्ग पर सोमवार को दोपहर में एक पिकअप माल वाहन चरबंग गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस वाहन में चालक सहित चार लोग सवार थे।
आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार वाहन रामणी जा रहा था। सूचना मिलने पर राजस्व टीम मौके पर पहुँची। दुर्घटना में घायल रामणी गांव निवासी वाहन चालक जयवीर सिंह उम्र 35 वर्ष, संजय उम्र 15 वर्ष, भवान सिंह उम्र 63 वर्ष तथा सुशीला देवी उम्र 48 वर्ष को रेस्क्यू करके उपचार हेतु सीएचसी घाट पहुंचाया गया।



