Ad Image

मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा एवं पंच प्रण प्रतिज्ञा का आयोजन

मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा एवं पंच प्रण प्रतिज्ञा का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 13 अक्टूबर। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुमन के दिशा-निर्देशन मे अमृत कलश यात्रा एवं पंच प्रण प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ० सिंह ने कहा कि हम सभी को देश के उत्थान, एकता और समृद्धि के लिए अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करके देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, समान और प्रगति के लिए समर्पित होकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुमन ने सभी से अपील की विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा।

राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति के सदस्य डॉ० भरत गिरी गोसाई द्वारा प्राध्यापको, कर्मचारीयों एवं छात्र-छात्राओं को पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाई गई। कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर मे अमृत कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories