स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
टिहरी गढ़वाल 5 अक्टूबर। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली, टिहरी गढ़वाल द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-24 के अंतर्गत महाविद्यालयों में स्वच्छ परिसर हरित परिसर सामाजिक एवं पर्यावरणीय गतिविधियों के प्रभावी संचालन हेतु आज दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉo शशिबाला वर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
एन.एस.एस. इकाई की प्रभारी श्रीमती सरिता सैनी द्वारा स्वयंसेवियों को वर्तमान में फैलने वाले डेंगू बुखार के कारण, प्रभाव एवं बचाव संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए डेंगू बुखार की रोकथाम हेतु एन. एस. एस. स्वयंसेवियों द्वारा परिसर के आसपास उगी झाड़ियां को काटकर तथा महाविद्यालय के आसपास एकत्रित जल के गड्ढों को मिट्टी से भरकर साफ सफाई की गई, जिससे डेंगू मच्छरों के पनपने की संभावना को काम किया जा सके।
साथ ही महाविद्यालय की स्वीप समिति द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ मुकेश सेमवाल द्वारा एन. एस. एस. स्वयंसेवियो को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ मतदान अधिकार के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉo राम भरोसे, डॉo बंदना सेमवाल, डॉo सुमिता पंवार, श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, श्री अंकित सैनी, कुमारी अमिता, श्री दीवान सिंह, श्री नरेंद्र बिजलवान, श्री नरेश रावत, श्रीमती सुनीता, श्री मूर्तिलाल आदि उपस्थित रहे।