निशुल्क त्रैमासिक कंप्यूटर शिक्षक करियर काउंसलिंग और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का शुभारंभ
टिहरी गढ़वाल 15 अक्टूबर 2023। रविवार को घनसाली में निशुल्क त्रैमासिक कंप्यूटर शिक्षक करियर काउंसलिंग और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विनायक श्रीवास्तव, जिला सेवा योजना अधिकारी टिहरी गढ़वाल तथा विशिष्ट अतिथि श्री कमलनयन रतूड़ी मंडलीय प्रवक्ता राजकीय शिक्षक संघ व श्री राजपाल मियां वरिष्ठ अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किया गया ।
भारतीय सेना से सेवानिवृत्त व कनिष्ठ प्रमुख श्री चंद्रमोहन नौटियाल के द्वारा अपने निजी संसाधनों से घनसाली के छात्र छात्राओ को यह निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।श्री नौटियाल जी द्वारा पूर्व में भी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाकर कई छात्रों को पटवारी ,पुलिस ,वीडियो और सेना आदि में चयनित करवाया जा चुका है।उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों से इस प्रशिक्षण का भरपूर लाभ लेने का आवाहन किया तथा श्री नौटियाल व उनकी टीम की सराहना करते हुए भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वाशन दिया। श्री रतूड़ी ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नही है।वर्तमान में कड़ी मेहनत करके ही उज्ज्वल भविष्य बनाया जा सकता है।
श्री राजपाल मिंया ने बच्चों से संबंधित विधिक कानूनों की जानकारी दी और कानून के क्षेत्र में करियर बनाने का मार्गदर्शन दिया । इस अवसर पर शिक्षक श्री राजेन्द्र सजवाण,श्री उपेंद्र मैठाणी ,श्री राजेश कंडवाल ,श्री धनसिंह कंडारी,श्री मनोज असवाल, अजय माथुर,श्री शैलेन्द्र रावत जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।