Ad Image

“ऑपरेशन स्माइल” टीम ने खोई हुई बच्ची को ढूंढकर मां को सौंपा

“ऑपरेशन स्माइल” टीम ने खोई हुई बच्ची को ढूंढकर मां को सौंपा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 4 अक्टूबर। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा खोए हुए बच्चों और नागरिकों को खोजने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसके लिये “ऑपरेशन स्माइल” नाम से हर जनपद में एक टीम गठित की गई है ।

इसी क्रम में कल मंगलवार को आपरेशन स्माइल टीम (जनपद टिहरी गढ़वाल) की टीम को कल एक 4 साल की मासूम बच्ची रुड़की स्थित साकेत कालोनी में अग्रवाल धर्मशाला से करीब 300 मीटर दूर लावारिस घूमती मिली, बच्ची सही ढंग से अपने घर का पता भी नहीं बता सकी, लेकिन टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर बच्ची के घर को खोजने के बाद वहां पहुंचकर उसकी मां शीतल पत्नी कुलदीप (आई0आर0आई0 कालोनी) को बच्ची सही सलामत सौंपते हुए हिदायत दी कि बच्चों के प्रति लापरवाही ना बरते।
पीड़ित परिजनों द्वारा पुलिस टीम की इस कामयाबी पर उत्तराखंड पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया गया ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories