उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

कृषि मंत्री ने ग्रोथ सेंटर का किया निरीक्षण, ली समीक्षा बैठक

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी। मा. मंत्री कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार श्री गणेश जोशी द्वारा आज ग्रोथ सेंटर हिंडोलाखाल ग्राम पंचायत सौनी में कुंजापुरी कलस्टर स्वायत्त सहकारिता आगराखल का निरीक्षण तथा विकासखंड सभागार चम्बा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मा.प्रधानमंत्री जी के विज़न के अनुसार किसान और मातृशक्ति को आत्म निर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। कहा कि पहाड़ के उत्पादों की पूरे देश में डिमांड है और राज्य सरकार द्वारा मोटे अनाज पेर फोकस किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश में पहले स्वैच्छिक चकबंदी औऱ फिर चेकबन्दी लागू करेंगे। कहा कि किसान प्रोत्साहन सम्मान निधि के तहत किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कार्य कर रही है, इससे पलायन भी रुकेगा। मा. मंत्री जी द्वारा दाल पैकेजिंग मशीन, लहसुन अदरक छीलर मशीन का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से जानकारी ली।
अध्यक्ष कुंजापुरी कलस्टर स्वायत्त सहकारिता सुशील कंडारी ने बताया कि कलस्टर में 61 समहू कार्य कर रहे हैं , जिसमें 8 ग्राम संगठन सहित 347 महिलाएं जुड़ी हैं। बताया कि कलस्टर के माध्यम से आचार, मसाला, होली के रंग, मोमबती आदि तैयार किये जाते हैं। बताया कि एक साल में 80 हज़ार का प्रॉफिट हुआ है।
विकासखण्ड सभागार चम्बा में आयोजित बैठक में मा. मंत्री जी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकरी जी सी चंद से सैनिक विश्राम गृह की जानकारी ली। सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि नरेंद्र नगर सैनिक कल्याण विश्रामगृह काफी पुराना हो चुका है। इस पर मा. मंत्री जी ने विश्राम गृह को नए सिरे से बनाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।

इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा जामठी स्वायत्त सहकारिता ग्राम सठागड़ एवं हिम् विकास स्वायत्त सहकारिता ग्राम जड़ीपानी को प्रमाण पत्र सहित 80 प्रतिशत अनुदान के तहत ट्रेक्टर ओर बीज दिया गया।
बैठक में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत ने मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रूर्बन मिशन आदि के संबंध में जानकारी दी।

डीडीओ सुनील कुमार ने मनरेगा के तहत गत वर्ष 2021-22 की प्रगति एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्य से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि जनपद टिहरी में मनरेगा के तहत एक लाख 60 हजार 635 जॉब कार्ड धारक हैं, जिनमें से एक लाख 32 हज़ार 977 एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि कृषि, उद्यान, मत्स्य विभाग के साथ कन्वर्जेन्स में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मेरा गांव मेरी सड़क योजना, अमृत सरोवर योजना, फोकस वर्क आजीविका संवर्धन व जल संरक्षण के तहत किये जा यह कार्यों के जानकरी दी। उन्होंने जनपद में मनरेगा के तहत किये जा रहे हर्बल, एरोमेटिक, मेडिसिन प्लांटटेशन, मोरिंगा प्लांटेशन, रोजमेरी आदि की भी जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी पीके त्यागी, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने अपने अपने विभागों में संचालित योजनाओं एवं प्रगति की जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, सीडीओ नमामि बंसल, ब्लाक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, जिलाध्यक्ष विनोद रतुड़ी सहित कैलाश पन्त, सूर्यचन्द्र सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह, सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस चन्द, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न स्वय सहायता समुह के पद्धाधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!