मुख्यमंत्री करेंगे 30 को करेंगे विभिन्न योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास
30 नवम्बर को पीआईसी बौराड़ी में लगेगा दिव्यांग शिविर
टिहरी गढ़वाल 28 नवम्बर, 2023। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 30 नवम्बर 2023 को जनपद नैनीताल भ्रमण के दौरान टिहरी समेत अन्य जनपदों की योजनाओं का लोकार्पण /शिलान्यास /जन संवाद कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से करेंगे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान जनपद टिहरी गढ़वाल में लोकार्पण /शिलान्यास /जन संवाद कार्यक्रम पीआईसी बौराड़ी में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा कार्यक्रम में आम जन की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभागीय स्टॉलों के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां भी दी जाएगी।
इधर जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 30 नवम्बर 2023 को राजकीय इण्टर कालेज जाखणीधार में आयोजित होने वाले दिव्यांग शिविर के स्थान में परिवर्तन किया गया है जो कि अब प्रताप इण्टर कॉलेज नई टिहरी में निर्धारित तिथि को आयोजित किया जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने पात्र दिव्यांगजनों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर शिविर का लाभ उठायें।