विधिक साक्षरता शिविर में लोगों को दी कानून की जानाकारी
(घनसाली से लोकेन्द्र जोशी की रिपोर्ट)
टिहरी गढ़वाल 05 नवंबर। उत्तराखण्ड राज्य के सबसे बड़े विकास खण्ड भिलंगना में बहु उद्देशीय विधिक जागरूकता एवम साक्षरता शिविर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सम्पन्न हुआ । यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के द्वारा विकास खण्ड भिलंगना मुख्यालय घनसाली के सभागार सम्पन्न हुआ।। जिसकी अध्यक्षता माननीय जिला जज एवम सत्र न्यायधीश श्री योगेश कुमार गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बतौर माननीय अध्यक्ष के रूप में अपने उद्बोधन में न्यायधीश श्री योगेश कुमार गुप्ता के द्वारा बच्चों और अभिभवकों खास कर महिलाओं से कहा कि, संचार क्रांति के इस युग में सभी को मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करना चाहिए। बिना मोबाइल फ़ोन के रहना आज के इस युग में जीवन सरलत होना सम्भव नहीं है। क्योंकि मोबाइल फ़ोन से जीवन के अधिकांश दैनिक कार्य संचालित किए जाते हैं।किंतु मोबाइल फ़ोन के महत्व को समझते हुए कुछ s सावधानियां भी बरतनी चाहिए , जरा सी लापरवाही होने पर व्यक्ति कभी कभी बड़ी कठिनाइयों में पड़ सकता है। किंतु कुछ गलत न हो ! इसलिए अभिभावकों के द्वारा बच्चों को, और खास कर महिलाओं को मोबाइल फ़ोन से दूर नहीं रहना चाहिए! मोबाइल फोन को फेसबुक के साथ इस्तेमाल आवश्यक रूप से करना चाहिए। इसी तरह से शिविर का उद्देश्य को समझाते हुए जिला जज ने कहा कि हमरा उद्देष्य लोगों को कानून की जानाकारी देना और व्यक्ति को कानून के बारे में जागरूक होना आवश्यक है।
कार्यक्रम सभागर तब मंत्रमुग्ध हो गया जब माननीय जिला जज श्री गुप्ता ने अपने मधुर कंठ से, भजन/ वन्दना ” हमे इतनी शक्ति देना दाता मन का विश्वास कमज़ोर हो ना!” गया जिसे उपस्थित जनसमूह के द्वारा दोहराते हुए साथ गया गया।
उनके उद्भोद्न का हर शब्द, बहुत शालीनता, अपनत्व से, भरा रहा ! जिसे कार्यक्रम स्थल का हर बच्चा नौजवान उनमें आशा और विश्वास की झलक से देख रहा था ! माना वे भय और अविश्वास की धारणा के बजाय वे पंच परमेश्वर के साक्षात स्वरूप में हों ऐसा उनमें साफ परिलक्षित हुआ। और ऐसी चर्चा उनके जाने की बाद भी शहर वासियों में जारी है।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर एवम आकर्षक अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों को माननीय जिला जज के आलावा अन्य न्यायधीशों के द्वारा भी अपने हाथों से पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विधिक जागरूकता एवम साक्षरता शिविर में इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्यिक मंच के अध्यक्ष एडवोकेट लोकेन्द्र जोशी के साथ मंच के पदाधिकारियों एवम व्यापार मंडल अध्यक्ष डा नरेन्द्र डंगवाल के द्वारा मा.जिला जज के साथ अन्य न्यायिक अधिकारियों का फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया तथा माननीय जिला न्याधीश को शॉल पहना कर, पहाड़ के गांधी श्रेधेय इंद्रमणि बडोनी का चित्र, स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया ।
कार्यक्रम में मा. जिला जज योगेश कुमार गुप्ता, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट जय प्रकाश पाण्डेय, श्री प्रदीप कुमार मणि, परिवार न्यायधीश, माननीय अपर जिला जज श्रीमति अंजलि बेंजवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री बिनोद कुमार वर्मन, सीनियर सिविल जज अभिनाश कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त सीनियर सिविल आफिया मातिन, सिविल जज श्रीमती निशा, उप जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र नेगी, पुलिस उपाधीक्षक ओशिन जोशी, दोनों तहसीलों के तहसीलदार , खण्ड विकास अधिकारी भिलंगना साहित, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय घिल्डियाल, सुशील देव सुरीरा,सचिव रतन मणि थपलियाल, सचिव चंद्रभान तिवाड़ी, लोकेन्द्र जोशी, पूर्व प्रमुख एडवोकेट वीना सजावन, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूली छात्र छ्त्राएं, शिक्षकगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। समाज कल्याण विभाग से विकलागों को उपकरण भी वितरित किए गए।
मंच संचालन जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आलोक त्रिपाठी तथा बार एसोसिएशन के सचिव महेन्द्र बिष्ट ने किया।