IPS अभिनव कुमार को मिली डीजीपी की अहम जिम्मेदारी
देहरादून 29 नवम्बर। शासन ने आईपीएस अभिनव कुमार को उत्तराखंड का कार्यवाहक डीजीपी बनाया है। अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे अशोक कुमार की जगह लेंगे। श्री कुमार कल 30 नवम्बर को रिटायर हो रहे हैं। अभिनव कुमार अभी एडीजी इंटेलीजेंस का जिम्मा संभाल रहे हैं।
आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को उत्तराखंड का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। श्री अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के करीबी माने जाते हैं।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किया है कि उत्तराखण्ड के वर्तमान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, (आई०पी०एस० आर०आर०-
1989) के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर 30.11.2023 के बाद सेवानिवृत्त होने के चलते अभिनव कुमार (आई०पी०एस०आर०आर०- 1996) अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, उत्तराखण्ड को दिनांक 01.12.2023 से वर्तमान पदभार के साथ-साथ अग्रिम आदेशों तक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।