घनसाली में 26 नवम्बर संविधान दिवस मनाए जाने को लेकर तैयारियां शुरू
अम्बेडकर जन विकास समिति घनसाली के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
घनसाली से लोकेन्द्र जोशी की रिपोर्ट ।
टिहरी गढ़वाल 20 नवम्बर । अम्बेडकर जन विकास समिति, घनसाली के तत्वावधान में विकास खण्ड भिलंगना के मुख्यालय घनसाली में 26 नवम्बर को संविधान दिवस को धूम धाम से मनाये जाने के लिए तैयारियां जोरो पर हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए समिति सचिव श्री बॉबी प्रकाश श्रीवाल ने बताया कि बिकास खण्ड स्तर पर, छात्र छात्राओं में रचनात्मक विकास एवं भारतीय संविधान की समझ विकसित करने के उद्देश्य से, संविधान दिवस पर समिति के द्वारा बिकास खण्ड भिलंगना मुख्यलय घनसाली में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसमें प्राथमिक से इंटर मीडिएट स्तर के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को समिति द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह होंगे, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक भीम लाल आर्य, ब्लाक प्रमुख वसुमति घनाता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसौला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धनी लाल शाह, रघुनाथ आर्य संयुक्त निदेशक (प्रा. शि.)उत्तराखंड, उप जिलाधिकारी घनसाली, खंड विकास अधिकारी घनसाली, खंडशिक्षा अधिकारी घनसाली, महेशा शाह तहसीलदार घनसाली, चंद्रमोहन नगवान तहसीलदार डुंडा उत्तरकाशी, डॉ रविन्द्र स्नेही प्रोफेसर एस आर टी कैंपस बादशाहीथौल, शंकर पाल सजवान नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली, ममता पंवार नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला, इंद्रमणि बडोनी कला एवम् साहित्य मंच के अध्यक्ष लोकेंद्र जोशी ,दिनेश भजनियाल अध्यक्ष प्रधान संघठन भिलंगना, नरेन्द्र डंगवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष घनसाली, सूरत सिंह रावत व्यापार मंडल अध्यक्ष चमियाला, पर्यावरणविद् सुरेश भाई ,जन विकास संस्थान के अध्यक्ष बैसाखी लाल, विकास खंड के समस्त जिला पंचायत सदस्य एवम् जनप्रतिनिधि तथा अनेक शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, समाज सेवी विद्वान साथियों के साथ साथ सैकडों लोग शामिल होगें।
कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड मुख्यालय घनसाली में दस बजे प्रातः शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।