Ad Image

अभी तक लगभग 84 हजार करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की अप्रोवल आयी है, 8-9 दिसम्बर को एमओयू साइन होना है-कर्नल कोठियाल

अभी तक लगभग 84 हजार करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की अप्रोवल आयी है, 8-9 दिसम्बर को एमओयू साइन होना है-कर्नल कोठियाल
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 5 नवम्बर। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। यह उन्हेंने ऐसे ही नहीं कहा बल्कि उनकी टीम ने अपने स्तर से सर्वे किया और उसी के आधार पर उन्होंने कहा की आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा । आगामी 8-9 दिसम्बर को इन्वेस्टर समिट में एमओयू साइन होना है।

मीडियासे बातचीत करते कर्नल कोठियाल

यह बात आज नई टिहरी भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा नेता कर्नल कोठियाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उत्तराखंड से बहुत लगाव है और इसी लगाव के चलते वह बार बार देवभूमि आते हैं। उनकी सोच है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। तो इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए हमारे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की सवा करोड़ की जनता के हित को देखते हुए और उत्तराखंड के विकास को मध्य नजर रखते हुए निवेश को बढ़ाने का फैसला लिया। अब यह निवेश ऐसे ही नहीं किया जा सकता इसके लिए उन्होंने बाकायदा विदेश से लेकर और देश तक भ्रमण करने के बाद इस बात को वहां पूंजी पत्तियों के सामने रखा की पहाड़ में ,पर्यटन, तीर्थाटन, संस्कृति , शुद्ध वायु, पर्यावरण और तमाम सुविधा निवेशकों के लिए अनुकूल है और सरकार उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने को तैयार है। इसका परिणाम यह हुआ की जो 2.5 लाख करोड़ लक्ष्य के विपरीत अभी तक लगभग 84 हजार करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की अप्रोवल आ गया है कि 40% के करीब है। अभी आगामी 8- 9 दिसंबर को इनमें एमओयू साइन होना है। अभी जो एक माह बाकी है तब तक हम शतप्रतिशत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।

श्री कोठियाल ने कहा की उत्तराखंड तमाम प्राकृतिक, नैसर्गिक, संस्कृति, और भौगोलिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है, यहां शुद्ध हवा ताजा पानी जीवन का मुख्य आधार है ऐसे माहौल में हर कोई निवेशक यहां आने को तैयार है और ऐसे में निश्चित तौर पर जो हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा निश्चित तौर पर हम इसे सफल बना सकते हैं। इसके लिए हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी लगातार अपनी पूरी एक्सपर्ट टीम के साथ बाहर जाकर इन्वेस्टर को समझा रहे हैं की हमारे यगण पर्यटन, तीर्थाटन, बॉलीवुड, धार्मिक, सांस्कृतिक हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं आप आइए तो सही । अभी कई देशों से फोन कॉल्स आ रहीं हैं कि हमारे यहां आइए हमें भी समझाए।

श्री कोठियाल ने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जनता तक ले जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाला भविष्य उज्जवल रहेगा और आने वाले लोकसभा चुनाव में माननीय मोदी जी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनेगी।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रमोद उनियाल , जाखणी धार की प्रमुख सुनीता देवी, गोपी राम चमोली, विजय कठैत, देवेंद्र बेलवाल आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories