Ad Image

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने किया अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने किया अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
Please click to share News

कोटद्वार 18 दिसंबर 2023। महाविद्यालय कोटद्वार द्वारा राजकीय स्टेडियम में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रितु भूषण खंडूरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो॰ एन॰ के॰ जोशी द्वारा की गई । मंडी समिति कोटद्वार के अध्यक्ष श्री सुमन कोटनाला एवं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ॰ पुष्कर गौड़ विशिष्ट अतिथियों के रूप में सम्मिलित रहे।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो॰ एम॰ डी॰ कुशवाहा द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं शाॅल भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में कहा कि जिंदगी में हार का सामना कर फिर से जीत की भावना से खड़ा होना सिर्फ खेल ही सिखाता है। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा खेलकूद में अभूतपूर्व प्रगति हेतु कुलपति महोदय की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।
कुलपति महोदय ने एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं के आयोजन की पहल हेतु विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव एवं रा॰ महाविद्यालय कोटद्वार की आयोजन समिति की भूरि भूरि प्रशंसा की।

विशिष्ट अतिथि श्री सुमन कोटनाला जी ने क्षेत्रीय विधायक से स्टेडियम में उन्नत सुविधाओं की मांग की। क्रीड़ा सचिव ने कोटद्वार महाविद्यालय को विगत वर्षों से चैंपियन होने एवं खेलों में विशेष योगदान हेतु क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर अजीत सिंह एवं आयोजक सचिव डॉक्टर हीरा सिंह डुंगरियाल को शुभकामनाएं दी।
एनसीसी कैडेट्स के नेतृत्व में मुख्य अतिथि को विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 16 महाविद्यालयों की टीमों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी दी गई। कोटद्वार महाविद्यालय के भूतपूर्व चैंपियन अशफाक अली (एम॰ए॰ इंग्लिश) द्वारा मशाल दौड़ के उपरांत प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल नियमों की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रगान के पश्चात खेलो का शुभारंभ किया गया।
क्रीडा प्रतियोगिता के आयोजन में सहसंयोजक डॉ॰ संदीप किमोठी, सहसंयोजक डॉ॰ दयाकिशन जोशी एवं अगस्तमुनि महाविद्यालय से पधारे डॉ॰ जितेंद्र सिंह का विशेष योगदानह रहा। मंच संचालन डॉ॰ जुनीश कुमार, डॉ॰ शोभा रावत एवं डॉ॰ सोमेश ढौंडियाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुखरौ मंडल अध्यक्ष श्री हरि सिंह पुंडीर, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रथम दिवस में हुए इवेंट्स में 800 मी दौड़ में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान महिला वर्ग में अमीषा, शीतल, वंदना एवं पुरुष वर्ग में मोहित मेंघवाल, राहुल एवं अभिषेक यादव ने प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ महिला वर्ग में प्रिया रावत, दिव्या, उषा बिष्ट एवं पुरुष वर्ग में रोहित, अरविंद कुमार एवं अभिषेक क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे‌। 5000 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में ललिता रावत, उषा बिष्ट, पल्लवी एवं पुरुष वर्ग में अरविंद कुमार, विजय सिंह एवं चंदन सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट महिला वर्ग में भवानी, अमीषा, पल्लवी एवं पुरुष वर्ग में प्रकाश, पार्थ शर्मा एवं कार्तिक क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories