स्वर्गीय चंद्र सिंह बिष्ट पांचवी पुण्यतिथि पर किया याद
टिहरी गढ़वाल 25 दिसंबर 2023 । उत्तराखण्ड जन विकास परिषद के द्वारा अपने संस्थापक स्वर्गीय चंद्र सिंह बिष्ट की पांचवी पुण्यतिथि पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज घनसाली में विभिन्न कार्यक्रम कर अयोजित करप्रख्यात समाज सेवी चन्द्र बिष्ट जी को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मद्य निषेध पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसमे वक्ताओं ने स्वर्गीय चंद्र बिष्ट के विचारों पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर पांच विशेष व्यक्तियों को स्वर्गीय चंद्र सिंह बिष्ट स्मृति सम्मान से नवाजा गया कि,जिन्होंने अपने जीवन पर्यंत नशा मुक्ति का पूर्ण रूप से समर्थन एवं प्रचार प्रसार किया है।
जिसमें विधानसभा घनसाली विधान सभा के विधायक श्री शक्तिलाल शाह जी ।
प्रसिद्ध समाजसेवी रहे स्वर्गीय बिहारी लाल जी
प्रसिद्ध समाजसेवी रहे डॉक्टर वाचस्पति मैठाणी जमाश्री मैहर चंद ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू।
श्रीमती अनीता बहन ईश्वर विश्वविद्यालय माउंट आबू।
कार्यक्रम में स्वर्गीय चंद्र सिंह बिष्ट जी की स्मृति में नशामुक्ति निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई
जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय एवं प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को मोमेंटो के साथ प्रमाण पत्र दिए गए।
इसके साथ ही एक कवि सम्मेलन भी हुआ जिसमे प्रसिद्ध कवि श्री वेलीराम कंसवाल जी, श्री मनोज रमोला जी, श्री प्रकाश चंद बिजल्वाण एवं श्रीमती रेखा डंगवाल कविता पाठ किया।
कार्यक्रम में हिमालयन इंग्लिश स्कूल की छात्राओं के द्वारा नशा मुक्ति पर जागरुकता के लिए सुंदर नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ( विधायक प्रतिनिधि),विशिष्ट अतिथि इंद्रमणी बडोनी कला एवं साहित्य मंच के अध्यक्ष लोकेंद्र दत्त जोशी थे। तथा थानाध्यक्ष घनसली बिष्ट थे।
गोष्ठी के मुख्य वक्ता के रुप में शिक्षक नेता इंद्रमणी बडोनी कला एवं साहित्य मंच प्रवक्ता शिक्षक श्री आर. बी. सिंह थे।
इस अवसर पर उत्तराखंड जन विकास परिषद के अध्यक्ष केशर सिंह रावत , महामंत्री श्रीमती पुष्पा रावत प्रवक्ता आर बी सिंह गोविंद सिंह रावत जी, इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच के अध्यक्ष श्री लोकेंद्र दत्त जोशी जी , महामंत्री श्री विनोद लाल शाह जी , अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली के सचिव बॉबी श्रीवाल,कुलदीप फोदंणी श्रीमती सुमन बिष्ट ,श्रीमती रेखा डंगवाल , श्रीमती सोनाली गुसांई , श्रीमती वंदना डंगवाल , प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता चौहान जी। इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रबुद्ध समाज सेवी केदार सिंह रौतेला , डा विजय भण्डारी, विक्रम असवाल,कमलापति मैठाणी जी, कैलाश पति मैठाणी, पत्रकार श्री कुशाल सिंह कैंतुरा जी ,धर्म सिंह विष्ट,शैलेंद्र गैरोला जी श्री मुरारी लाल गैरोला साहब सिंह प्रधानाचार्य डॉ सुशील राजपूतआचार्य दिनेश पांडेय साहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जेष्ठ प्रमुख समाज सेवी साहब सिंह कुमई ने की तथा संचालन स्वर्गीय चंद्र सिंह बिष्ट जी के सुपुत्र श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट जी तथा श्री विनोद लाल शाह जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।