विश्व एड्स दिवस पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन
रुद्रप्रयाग 01दिसम्बर। अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में विश्व एड्स दिवस के अवसर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एंटी ड्रग सेल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य डॉ सीताराम नैथानी के वक्तव्य से हुआ उन्होंने एड्स जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए समाज में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के लिए स्वयंसेवियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग से डॉ साकिब हुसैन द्वारा एचआईवी/एड्स के विषय में जागरूकता एवं रोकथाम के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम समन्वयक, एनटीईपी श्रीमान मुकेश बगवाड़ी द्वारा एड्स के लक्षण और बचाव के विषय में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर “एड्स जागरूकता एवं रोकथाम” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ बीरेंद्र प्रसाद एवं डॉ संदीप शर्मा द्वारा निभाई गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तानिया बीएससी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान गणेश स्वामी बीए प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान प्रीतम बीकॉम तृतीय सेमेस्टर, सांत्वना पुरस्कार सृष्टि बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ दलीप बिष्ट द्वारा नशीली दवाइयों को संक्रमित इंजेक्शन के माध्यम से लेने पर भी एड्स जैसी घातक बीमारी में वृद्धि होती है अतः एड्स से बचाव के लिए ड्रग्स आदि नशीले द्रव्य पदार्थों से दूर रहना चाहिए।
इस अवसर पर एन0एस0एस0 के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने उत्तराखंड में एचआईवी/एड्स की होती वृद्धि के विषय में जागरूक करते हुए कहा कि एड्स जैसी बीमारी से बचाव का प्रमुख उपाय जागरूकता ही है। कार्यक्रम का संचालन एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनुजा मौर्य द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ लक्ष्मी दत्त गार्ग्य, डॉ नवीन चंद्र खण्डूडी, डॉ ममता भट्ट, डॉ कनिका बड़वाल, स्वास्थ्य विभाग टीम के सदस्य श्रीमान सतीश नौटियाल एनटीईपी, सते सिंह रावत, छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव भट्ट एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।