क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर ने किया थाना मुनि की रेती का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल 27 जनवरी। क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर ने थाना मुनि की रेती के अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान मालगृह, शस्त्रागार व आर्म्स-अम्यूनेशन, आपदा प्रबंधन /आपदा न्यूनीकरण के उपकरणों,सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला एवम् शिशु सहायता पटल,थाना कार्यालय का निरीक्षण किया।
इसके उपरांत थाना भोजनालय की साफ- सफाई, महिला एवम पुरुष कर्म0गण बैरेक का भी निरीक्षण किया गया। थाना परिसर पर खड़े माल मुकदमाती वाहन, लावारिस वाहन एवं एमवी एक्ट से संबंधित वाहन का भी निरीक्षण करते हुए मुकदमों की वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी लेते हुए जल्द मालों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त थाना हाजा के रजिस्ट्रानों अपराध रजि०, मालखाना रजि०,ग्राम अपराध रजिस्टर ,अहकमात रजिस्टर,कैश बुक, फ्लाई शीट आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदया द्वारा थाना हाजा पर लम्बित माल मुकदमाती, माल वाहन, अन्य माल एवं वर्तमान में प्रचलित अभियान के तहत माल मुकदमाती वाहनों, एम0 वी0 एक्ट से संबंधित वाहनों,लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
इसके पश्चात श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदया द्वारा थाना हाजा पर उपस्थित समस्त विवेचकों का आदेश – कक्ष लेकर लम्बित विवेचनाओं /अभियोगो के गुण-दोष के आधार पर त्वरित निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के उपरांत थाना हाजा पर उपस्थित समस्त अधि० / कर्म०गण का सम्मेलन लेकर सभी से पारिवारिक एवं कार्यक्षेत्र में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के बारे में जानकारी की गई। निरीक्षण के दौरान श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदया के साथ प्रभारी निरीक्षक श्री रितेश साह, वरिष्ठ उप0निरी0 योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी तपोवन, ढालवाला, भद्रकाली व थाना हाजा के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।