अखंड रामायण का पाठ, हवन यज्ञ एंव प्रसाद वितरण के साथ संपन्न
टिहरी गढ़वाल 01जनवरी 2024। नववर्ष की पूर्व संध्या पर महेड देवता मंदिर लंबगांव मे आयाेजित अखंड रामायण का पाठ हवन यज्ञ एंव प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हाे गया है। इस अवसर पर नगर वासियाें ,व्यापारियाें सहित लाेगाें ने हवन यज्ञ मे शामिल हाेकर आहुति डाली तथा महेड देवता मंदिर मे फूल पुष्प पिठांई ,सिरेफल चढाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
नववर्ष के आगमन पर नशीली वस्तुओं का नशा छाेड भक्ति का नशा अपनाने काे लेकर नगर वासियाें एंव व्यापिरयाें द्वारा अखंड रामायण का पाठ आयाेजित किया गया और संदेश दिया कि नये साल की शुरूआत से पहले थर्टी फस्ट मनाने काे लेकर जाे नशे का प्रचलन समाज मे बढ रहा है उसे समाप्त करना है ताकि नशे मे चूर हाेकर बर्बाद हाे रही युवा पीढी के भविष्य काे संवारा जा सके। राज्य आंदाेलनकारी एंव पूर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवी सिह पंवार ने कहा कि युवा पीढी के उज्जवल भविष्य एंव उन्हे मार्गदर्शन के लिए नशे की परंपरा बन चुके थर्टी फस्ट की खत्म कर इसे भक्ति और ज्ञान की ओर परिवर्तित करना जरूरी हाे गया है ताकि युवा पीढी का भविष्य सुरक्षित एंव स्वस्थ रह सके।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बरफ चंद रमाेला, मनबाेध रावत, अनूप रावत, राजपाल रावत, अर्जुन बिष्ट, राेशन रांगड, रमेश रावत, शिव सिह पाेखरियाल, शाैरभ रावत, राजेश रावत , राजीव पंवार, विजय रावत, शीशपाल कंडियाल,राम सिह बिष्ट, ञिलाेक बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट, राजेश बिष्ट, आदि व्यापारी शामिल थे।