उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

बैठक में आधी अधूरी जानकारी देने पर डीएम ने लगाई फटकार

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 08 जनवरी, 2024। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जिला योजना, खनन न्यास, एसडीआरएफ, नॉन एसडीआरएफ एवं अनटाइड फण्ड से विभागों को आंवटित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक ली। कतिपय विभागीय अधिकारियों के द्वारा आधी अधूरी सूचना दिये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उनके कार्याें को आचार संहिता से पहले शुरू करना सुनिश्चित कर लें।

जिला योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत कतिपय विभागों की कम वित्तीय प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों में गुणवत्ता के साथ प्रगति लाते हुए तत्काल धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन विभागों ने आवंटित धनराशि के सापेक्ष 80 प्रतिशत से कम खर्च किया है, उनसे स्पष्टीकरण लिया जाय। जिलाधिकारी ने खनन न्यास, एसडीआरएफ, नॉन एसडीआरएफ एवं अनटाइड फण्ड के अन्तर्गत विभिन्न विभागों को आंवटित धनराशि के सापेक्ष कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए पूर्ण हो चुके कार्यों का विवरण, उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं फोटोग्राफ्स् सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, जल जीवन मिशन, पीएम आवास (ग्रामीण/शहरी), मिशन इन्द्रधनुष, अटल आयुष्मान कार्ड आदि की जानकारी ली। उन्होंने पीएम स्वनिधि के तहत 20 जनवरी से पहले शतप्रतिशत लक्ष्य हांसिल करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही केसीसी के अन्तर्गत लाभार्थियों को मोटिवेट कर वितरण बढ़ाये।  

बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीपीओ शोहैब हुसैन, डीएसओ अरूण वर्मा, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, डीएचओ आर.एस. वर्मा, एलडीएम मनीष सहित लोनिवि, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई, विभाग के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!