आपदाउत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

विधायक नेगी ने ग्राम पिपोला खास व नारगढ़ का दौरा कर JEC का दौरा करवाने का दिया सुझाव

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी बांध की झील का जलस्तर घटने बढने से ग्राम
“पिपोला खास”व नारगढ़ के मकानों में आई दरारें, गांव के नीचे हो रहा ग्राउंड मूमेंट :JEC Report

टिहरी गढ़वाल 16 जनवरी। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने आज ग्राम “पिपोला खास”व “नारगढ”का दौरा कर धरातलीय स्थति का जायजा लिया। श्री नेगी ने कहा कि स्थिति गंभीर है, किंतु अभी नियंत्रण में है।सरकार और टीएचडीसी को समय रहते इन गांवो को विस्थापित करना चाहिए, चुकीं ग्राम “पिपोला खास” के ग्रामीण आजकल अपने मकानों में आई भारी दरारों के कारण बहुत दहशत में है।

ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराया कि हमारे गांव के ठीक नीचे टिहरी बांध की झील है, जिसका जलस्तर बढ़ने घटने से गांव के मकानों में दरारे आ गई है, कुछ मकान रहने लायक नही रहे है, घरों में आई दरारें दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है और गांव कभी भी जमीदोज हो सकता है।
विधायक श्री नेगी ने मौके से जिलाधिकारी को फ़ोन कर निम्न सुझाव दिए:
1: ग्राम पिपोला खास व नारगढ़ में शीघ्र संयुक्त विशेषज्ञ समिति (JEC) का दौरा करवाया जाए, और प्रत्येक घर का मौका मुयाना करवाया जाए।
2: यह आंशिक डूब के गांव है, इन ग्राम के नीचे ग्राउंड मूमेंट हो रहा है, जैसा की पूर्व में संयुक्त विशेषज्ञय समिति (JEC) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था, और अब गांव में आ रही दरारों से भी उनकी रिपोर्ट सही साबित हो रही है, इसलिए इस ग्राम को पूर्ण विस्थापन्न की श्रेणी मे माना जाय।
जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जल्दी ही JEC का दौरा करवाकर JEC की रिपोर्ट के बाद ही अन्य कार्यवाही की जाएगी।
मौके पर शान्ति प्रसाद भट्ट, आशा राम भट्ट, पूर्व प्रधान विनोद चमोली, पूर्व प्रधान कुशला नंद भट्ट, विनोद भट्ट, नित्तिया नंद उनियाल, शेर सिंह नेगी, चंद्रमोहन भट्ट, दयाराम रतूड़ी, अरविंद सिंह कंडवाल, श्रीमती बसंती देवी, श्रीमती असरूफी देवी आदि उपस्थिति थेऔर नारगढ़ में मुरली सेमवाल,राजेंद्र सेमवाल, प्रकाश सेमवाल, आत्माराम, हंसराम आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!