जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में पांचवें दिन भी जारी रहा विशेष स्वच्छता अभियान
टिहरी गढ़वाल 18 जनवरी, 2024। ‘सांस्कृतिक उत्सव‘‘ के तहत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों एवं नगर निकायों के तत्वाधान में जनपद के विभिन्न मंदिर परिसरों, घाटों, टूरिस्ट स्थलों, ग्रामीण बाजारों, सार्वजनिक स्थलों पर जन सहभागिता से विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की जा रही है।
गुरूवार को पांचवें दिन एएमए जिला पंचायत के तत्वाधान में रानीचौरी, पीपलडाली, गडोलिया, नन्दगांव, टिपरी, बूढ़ाकेदार, पिलखी, अखोड़ी, घुत्तू, सेलूपाणी, जाखधार, रजाखेत, कमान्द, नकोट, खाड़ी, फकोट, कुंजापुरी, आगराखाल, दुआधार, शिवपुरी, व्यासी, तीनधारा, बागवान, मलेथा, मढ़ी/पथेल्डू, दुगड्डा, जखण्ड, पौखाल, कैम्पटी/कैम्पटीफॉल, नैनबाग, थत्यूड़, धनोल्टी, कद्दूखाल, काणाताल, नागणी, आराकोट में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई।
इसके साथ ही जय हित देवता मंदिर सिरवाड़ी कीर्तिनगर, रा.प्रा.वि. देउली नरेन्द्रनगर में स्थानीय लोगों द्वारा साफ सफाई की गई। नगर पालिका परिषद् चंबा के तत्वाधान में नगर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर 07 बुरांशवाड़ी मोहल्ला, पुलिस लाइन में स्थित मंदिरों में, नगर पालिका परिषद् नरेन्द्रनगर के तत्वाधान में नगर क्षेत्रान्तर्गत माँ कुंजापुरी मंदिर बरेड़ा, नरेन्द्रनगर के परिसर में तथा नगर पंचायत गजा के तत्वाधान में गजा-नई टिहरी मोटर मार्ग पर कार्मिकों एवं स्थानीय लोगों की सहभागिता से विशेष स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की गई तथा स्वच्छता जन जागरूकता रैली निकाली गई।