मीठीबेरी महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन

हरिद्वार। आज राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी, हरिद्वार की आई० क्यू० ए० सी० के तत्वावधान में महाविद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अर्चना गौतम एवं महाविद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री राजेश निरंजन (पूर्व नेशनल वॉलीबॉल खिलाड़ी) वन दारोगा श्री नवीन कुमार एवं श्री अश्विनी ने रिबन काटकर शुभारंभ किया।
महाविद्यालय की क्रीड़ा समिति के क्रीड़ा प्रभारी डॉ० अरविंद वर्मा एवं समिति के सदस्यों ने सभी गणमान्य सदस्यों का स्वागत किया है।
मुख्य अतिथि श्री राजेश निरंजन ने महाविद्यालय के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है अतः सभी को अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखने हेतु विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते रहना चाहिए।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अर्चना गौतम ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
आज के दिवस में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग में किया गया। जिनमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, चक्का फेंक, शॉटपुट, रस्सा-कसी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
आज की समस्त प्रतियोगिताएं क्रीड़ा प्रभारी डॉ० अरविंद वर्मा के दिशा- निर्देशन में सम्पन्न हुई और इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार, डॉ कुलदीप चौधरी डॉ देशराज सिंह, डॉ सुनीता बिष्ट, डॉ सुमन पाण्डेय एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों में श्री शशिधर उनियाल, कुलदीप और सूरज आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वालों में शावेज़, राहुल, सचिन, परवीन, सोनिया, शीतल,संजना, शोभांगिनी,चित्रा, अपेक्षा, विनीता, विधिता, सोनम, शीतल आदि उपस्थित रहे।



