खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत
टिहरी गढ़वाल 8 जनवरी। आज सुबह करीब 4:20 के लगभग एक ट्रक संख्या यूके 06 सीसी 7465 जो सितारगंज से गल्ला गोदाम श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल का चावल लेकर आ रहा था जो एन एच पी सी मोड देवप्रयाग के पास खाई में गिर गया।
इस दुर्घटना में चालक जगजीत सिंह पुत्र लखबीर सिंह उम्र करीब 37 वर्ष निवासी हरदासपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश की मौके पर मृत्यु हो गई । जिसको एस,डी,आर,एफ की मदद से बाहर निकाला जा रहा है चालक के परिजनों को सूचित किया जा चुका है।आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Skip to content
