उत्तराखंडविविध न्यूज़

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में एआई उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना शीघ्र: बहुउद्देशीय भवनों का किया लोकार्पण

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 29 मई 2025 । श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। विश्वविद्यालय मुख्यालय में “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उत्कृष्टता केंद्र (Center of Excellence in AI)” की स्थापना शीघ्र ही की जाएगी। यह घोषणा राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विश्वविद्यालय परिसर में लगभग ₹8.50 करोड़ की लागत से निर्मित विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण अवसर पर की। इस अवसर पर जिन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, उनमें शामिल हैं:

  • बहुउद्देशीय भवन
  • प्री-फैब्रीकेटेड हट एवं हॉल
  • पार्किंग एवं भंडार कक्ष
  • कुलपति आवास
  • विश्वविद्यालय का मुख्य भव्य प्रवेश द्वार

इन सभी भवनों का निर्माण रिकॉर्ड महज 8 माह में पूर्ण किया गया, जिसे कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।

विश्वविद्यालय में व्यापक विकास की ओर अग्रसर

उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ. रावत ने कहा कि कुलपति प्रो. जोशी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय बहुआयामी प्रगति कर रहा है। उन्होंने कुलपति की प्रशासनिक दक्षता और निर्माण कार्यों की प्रशंसा की और निर्देश दिए कि जल्द ही एआई लैब एवं आधुनिक ऑडिटोरियम का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। साथ ही विश्वविद्यालय की बाउंड्री वॉल और अन्य आवश्यक अवसंरचनात्मक विकास कार्यों का प्रस्ताव भी जल्द शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

रोजगारपरक पाठ्यक्रमों पर बल

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय को जल्द 10 से अधिक रोजगारपरक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की शुरुआत करनी चाहिए ताकि छात्रों को भविष्य में बेहतर करियर विकल्प मिल सकें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय के विकास में किसी प्रकार की धन की कमी या अन्य अड़चनें नहीं आने दी जाएंगी।

स्थानीय विधायक ने की विश्वविद्यालय विस्तार की मांग

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक श्री किशोर उपाध्याय ने विश्वविद्यालय के विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को और अधिक सशक्त और व्यापक बनाकर इसे राज्य का अग्रणी शैक्षणिक केंद्र बनाया जा सकता है। उन्होंने विश्वविद्यालय में नए पदों के सृजन की मांग भी की।

कुलपति ने रखीं भविष्य की योजनाएं

कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने समारोह में बताया कि विश्वविद्यालय में सभी परीक्षाएं एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार संचालित हो रही हैं और परिणाम भी समयबद्ध तरीके से घोषित किए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के भविष्य की योजनाएं, जैसे कि नए पाठ्यक्रम, बुनियादी ढांचे का विस्तार, एवं मानव संसाधन सृजन, उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष प्रस्तुत कीं।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सी.एस. नेगी, वित्त नियंत्रक एम.के. पांडेय, सहायक कुलसचिव प्रमोद बैंजवाल और विजय सिंह, कुलपति के निजी सचिव वरुण डोभाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी, दुग्ध संघ अध्यक्ष सुशील रावत, सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुभाष रमोला, समेत विश्वविद्यालय के अनेक अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ. हेमंत बिष्ट, सहायक परीक्षा नियंत्रक द्वारा किया गया, और समापन पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।


यह आयोजन न केवल विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे की मजबूती का प्रतीक है, बल्कि इसे तकनीकी एवं अकादमिक उत्कृष्टता की ओर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!