बर्फ में फिसलकर खाई में गिरी कार, दो घायल
टिहरी गढ़वाल 3 फरवरी। आपदा कण्ट्रोल जनपद देहरादून द्वारा समय 17:14 बजे जरिए सेट सूचना दी गई कि एक वाहन रौतू की वेली के पास खाई में नीचे गिर गया है उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष थत्यूड़ मय कर्म0गण मय आपदा उपकरण के घटनास्थल रौतू की बैली से लगभग 01 किमी आगे पंहुची तो मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि सडक पर जमी बर्फ से फिसलकर उक्त वाहन अनियन्त्रित होकर लगभग 100 फुट नीचे खाई में गिरा है।
टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू करते हुए नीचे खाई में उतरकर पाया कि वाहन संख्या UK17B-0382 में 02 व्यक्ति सवार थे और घायल अवस्था में है,त्वरित कार्यवाही कर हम पुलिस बल द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से (1) मनोज कुमार पुत्र श्री राजपाल सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम गरीबपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश(वाहन चालक) (2) लखपत सिंह पुत्र श्री जीत सिंह उम्र-55 वर्ष निवासी ग्राम लूणतरा थाना चमोली को सकुशल रेस्क्यू करते हुए मुख्य मार्ग पर लाया गया । घायल मनोज कुमार और लखपत सिंह को थाने पर तैनात कांस्टेबल महेंद्र चौहान की निगरानी में जरिए 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु सिविल अस्पताल मसूरी, देहरादून भेजा गया ।
रेस्क्यू करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विनोद कुमार, उ0नि0 राहुल थापा, अ0उ0नि0 अजय भास्कर, अ0उ0नि0 गुमान सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश, हेड कांस्टेबल सूर्यप्रताप व का0 80 Cp महेन्द्र सिंह शामिल रहे।