बाल कविता: चिट्ठी अब बनीं इतिहास

बाल कविता: चिट्ठी अब बनीं इतिहास
Please click to share News

-डॉ.सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी

अब चिट्ठी नजर न आती ,
बीते दिनों में जो थी भाती ।

अब हो गई है वह पुरानी ,
बता रही थी हमको नानी ।

करके लम्बा तय सफर ,
तब जा के पहुंचती थी घर ‌।

डाकिया जब-जब आता ,
सबके मन को था भाता ।

कागज का छोटा टुकड़ा ,
था मिटाता मन का दुखड़ा ।

दिल के भाओं को उतार ,
करती थी नदी-नाले पार ।

छोटी-बड़ी सुख-दुख बात ,
कटते कैसे हैं दिन – रात ?

बतलाती थी सब चिट्ठी ,
लगती थी चीनी सी मिट्ठी !

चिट्ठी अब बनीं इतिहास ,
महत्व रहान उसका खास ।

चिट्ठी लिखित दस्तावेज ,
लिखते थे रखकर के मेज ।

उसकी महिमा पहिचानें ,
सबका हित निहित जानें ।

फिर से उसको अपनायें ,
निहित लाभ हरकोई पायें ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories