Ad Image

कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरों ने दिया प्रशिक्षण

कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरों ने दिया प्रशिक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 22 फरवरी, 2024। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी के के मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेक्षण/कार्याशाला का आयोजन किया गया।
बैठक में सहायक व्यय प्रेक्षक (एईओ), वीडियो निगरानी टीम (वीएसटी), वीडियो अवलोकन टीम (वीवीटी) तथा लेखा एवं उडन दस्ता दल को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण देकर कार्मिकों को आंवटित कार्यो की समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्यो का दायित्व एक महत्वपूर्ण दायित्व है इसमें जिस कार्मिक को जो दायित्व मिला है वे उसका निर्वह्न ईमानदारी पूर्वक व निर्भिक होकर निभाये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कोई भी शंका हो तो मास्टर ट्रेनरों द्वारा उसका निराकरण किया जायेगा। मास्टर ट्रेनर डीपीआरओ एम.एम. खान, सीवीओ अशुतोष जोशी, वरिष्ठ कोषाधिकारी टी.एस. रमोला, कोषाधिकारी नरेन्द्रनगर दीपिका चौहान द्वारा सभी दलों के कार्मिको को प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एटीओ देवेन्द्र सिंह चौहान व केलाश रमोला, मनोज लखेडा जितेन्द्र सहित कोषागार से जुडे कार्मिक तथा विभिन्न दलों के कार्मिक उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories