उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन
सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने किया भैंसकोटी का स्थलीय निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल, 03 सितम्बर 2025। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) वरुणा अग्रवाल ने आज ग्राम भैन्स्कोटी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने CBO लेवल एंटरप्राइज बेकरी के लिए भवनों का चयन एवं निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने बेकरी प्रशिक्षण हेतु चयनित महिलाओं से वार्ता की तथा उन्हें आगामी दो दिवसीय बेकरी विजिट के लिए निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त, सीडीओ ने पूर्व में कमांद में स्थापित मशरूम इकाई का भी निरीक्षण किया और सीएलएफ की मशरूम इकाई के मरम्मत कार्य हेतु आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए पुष्पेंद्र सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी थौलधार स्नेहा, रीप टीम, ब्लॉक रीप टीम, सीएलएफ टीम तथा महिला समूह की सदस्याएं मौजूद रहीं।



