NSS स्वयं सेवियों ने दूसरे दिन ग्राम दाबड़ा में चलाया स्वछता अभियान
टिहरी गढ़वाल 3 फरवरी। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी, क्वीली, टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉक्टर शशिबाला वर्मा के निर्देशन में एन. एस. एस. इकाई प्रभारी श्रीमती सरिता सैनी द्वारा आयोजित सात दिवसीय दिन-रात शिविर के दूसरे दिन स्वंय सेवियों ने सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। उनके द्वारा जैविक व अजैविक कूड़ा अलग-अलग एकत्र करके उसका निस्तारण किया गया । साथ ही ग्रामवासियों को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
शिविर के बौद्धिक सत्र में डॉ. सुमिता पंवार, असिस्टेंट प्रोफेसर, भूगोल विभाग द्वारा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम प्रशिक्षण एवं चर्चा विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। अपने व्याख्यान में डॉक्टर पंवार ने स्वयं सेवियों को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम की महत्ता और आवश्यकता के विषय में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के प्रति जागरूक करते हुए स्वयं सेवियों का ट्विटर अकाउंट में पंजीकरण करवाया गया, जिससे कि प्रत्येक कार्य दिवस की गतिविधियों को अधिक से अधिक प्रचारित प्रसारित किया जा सके। शिविर में 24 स्वयं सेवियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और एन. एस. एस. समिति के सदस्य श्रीमती अमिता और श्री नरेश उपस्थित रहे।