यूजेवीएन लिमिटेड की सुरिंनगाड द्वितीय लघु जल विद्युत परियोजना ऊर्जीकृत
देहरादून 8 फरवरी। सचिव ऊर्जा डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सीमांत जिले की लघु जल विद्युत परियोजना से विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो गया है। सीमावर्ती जनपद पिथौरागढ़ की मुनस्यारी तहसील के दुर्गम क्षेत्र में गोरी गंगा नदी की सहायक नदी पर स्थित यूजेवीएन लिमिटेड की 05 मेगावाट की सुरिंनगाड द्वितीय लघु जल विद्युत परियोजना को विभाग द्वारा ऊर्जीकृत कर दिया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि सचिव ऊर्जा डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के दिनांक 02 फरवरी 2024 को दिए गए दिशानिर्देशों के क्रम में इस परियोजना को ऊर्जीकृत कर विद्युत उत्पादन प्रारंभ कर दिया गया है। सचिव ऊर्जा डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि उक्त परियोजना से उत्पादित ऊर्जा से सुरिंनगाड, मुनस्यारी के आसपास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।