उत्तराखंडविविध न्यूज़

महाविद्यालय नैनबाग में अंग्रेजी विभाग ने विभागीय परिषद का गठन कर, किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 22 फरवरी। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में अंग्रेजी विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विभागीय परिषद के अंतर्गत अध्यक्ष पद पर अंजली बी.ए. तृतीय वर्ष, उपाध्यक्ष- स्वाती बी.ए.चतुर्थ सेमेस्टर, सचिव- तनुजा नौटियाल बी. ए.चतुर्थ सेमेस्टर, सह सचिव- दीपा छेत्री बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर,कोषाध्यक्ष- आंचल बी. ए.द्वितीय सेमेस्टर, कक्षा प्रतिनिधि- दीपिका चौहान बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर, तनिष्क रावत बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर, शीतल कैंतुरा बी. ए. तृतीय वर्ष को छात्र-छात्राओं द्वारा चयनित किया गया।
छात्रों में अकादमिक कौशलों में वृद्धि तथा नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से ये प्रतियोगिताएं प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ ब्रीश कुमार (भूगोल विभाग ) ने की। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष श्री चतर सिंह के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग किया।
भाषण प्रतियोगिता का विषय ” Importance of Discipline in our life”, रहा। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं के द्वारा विद्यार्थी जीवन एवं मानव जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। तथा अंग्रेजी साहित्य के लेखक और कवियों जैसे – Geoffrey Chaucer और William Shakespeare आदि के जीवन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं के परिणामों की श्रृंखला में भाषण प्रतियोगिता में दीपा क्षेत्री ने प्रथम स्थान, तनिष्क रावत द्वितीय स्थान तथा शीतल कैंतुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में शीतल कैंतुरा ने प्रथम स्थान , दीपा क्षेत्री ने द्वितीय स्थान तथा रीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में डॉ. परमानंद चौहान, डॉ. ब्रीश कुमार, डॉ. मधु बाला जुवांठा तथा डॉ. संदीप कुमार रहे। तथा कार्यक्रम में श्री भुवन चंद्र डिमरी, श्री रोशन रावत आदि छात्र एवम छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!