बिना साक्ष्य के, एक व्यक्ति से बैग में 4,40,000 रुपये की नकदी की बरामद

बिना साक्ष्य के, एक व्यक्ति से बैग में 4,40,000 रुपये की नकदी की बरामद
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 26 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व चम्बा थाने के नेतृत्व में एक चेकिंग अभियान आयोजित किया गया।

अभियान के दौरान, चंबा पुलिस और SST टीम ने कृष्णा तिराहा, चम्बा में एक व्यक्ति से बैग में कुल 4,40,000 रुपए की नकदी बरामद की। उपरोक्त व्यक्ति का नाम राकेश ममगाई है, जो स्थानीय निवासी हैं। जांच के दौरान, राकेश ममगाई ने न केवल नकदी के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया, बल्कि उन्होंने कोई प्रामाणिक साक्ष्य भी प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने आरोप लगाया कि वे बिना उचित दस्तावेज के नकदी ले जा रहे हैं, जिसका आगामी लोकसभा चुनाव में दुरुपयोग हो सकता है। इसके पश्चात, आवश्यक कार्यवाही की गई।

अभी अभी कोतवाली नई टिहरी द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब और मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए थाना स्तर पर टीमें गठित की गई। चैकिंग के दौरान बीपुरम चौकी पुलिस टीम ने ₹2,00,000 नगद बरामद किए।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories