Ad Image

चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 17 किलो चांदी के साथ तीन गिरफ्तार

चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 17 किलो चांदी के साथ तीन गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 10 मार्च। थाना मुनि की रेती पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्नी नवनीत भुल्लर के निर्देशन में साईं मंदिर भांगला, शिवपुरी में चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग के पर्दाफाश में सफल रही। इस एक्शन में 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए और 17 किलोग्राम चांदी को कब्जे में लिया गया, जिसकी कुल कीमत 12,75,000 रुपये थी। 

एसएसपी टिहरी गढ़वाल श्री नवनीत भुल्लर

थाना मुनिकीरेती पर वादी श्री मदन लाल गैरोला पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद गैरोला निवासी भांगला द्वारा साईं मंदिर में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसकी  विवेचना चौकी प्रभारी शिवपुरी उप निरीक्षक मनोज ममगाई के सुपुर्द की गई थी।

उप निरीक्षक मनोज ममगाई के निर्देशन में पुलिस ने साईं मंदिर भांगला में अंतरराष्ट्रीय चोरों का पर्दाफाश किया। चोरों द्वारा चोरी किए गए सिंहासन और छत्र के साथ, पुलिस ने 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए और 17 किलोग्राम चांदी की कब्जे में किया। 

उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में, पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से जानकारी इकट्ठा की और सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। जिसमें तीन संदिग्ध घूमते हुए नजर आए जो सिख वेशभूषा धारण किये हुए थे । सीसीटीवी कैमरे में आये संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान हेतु मैन्युअल पुलिसिंग एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से उक्त संदिग्ध व्यक्तियो की शिनाख्त हेतु प्रयास किये गये। उक्त संदिग्ध व्यक्ति घटना से पूर्व एक मोटरसाइकिल पर शिवपुरी की ओर जाते दिखाई दिये । उक्त संदिग्ध व्यक्तियो के बारे मे जानकारी करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति का नाम कुलवन्त सिंह उर्फ राजू पुत्र बलवन्त सिंह नि0 फतेहगंज थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड हाल निवासी दिल्ली प्रकाश मे आय़ा । जो पूर्व में कई राज्यो में मंदिर व गुरुद्वारों में चोरी की घटनाओ मे शामिल रहा है तथा गैंग का सक्रिय गैंग लीडर हैं । उक्त गैंग द्वारा पूर्व में भी थाना राजपुर देहरादून स्थित प्रतिष्ठित साईं मंदिर, कोटद्वार में  सिद्धबली मंदिर, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के मन्दिरों व गुरूद्वारो मे चोरी की घटना घटित की गयी है । 

गिरोह के अभियुक्तों की जानकारी: कुलवंत सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी फतेहगंज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर हाल निवासी चदर बिहार थाना निहाल विहार दिल्ली उम्र 40 वर्ष  जिस पर 17 मुकदमें पहले ही दर्ज हैं, अवतार सिंह पुत्र सरजीत सिंह उम्र 47 वर्ष जिस पर अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं। त्रिलोक सिंह उर्फ शोले, पुत्र तीरथ सिंह उम्र 31 वर्ष, उनके भी अन्य थानों में मामले दर्ज हैं। 

इस कार्रवाई में रितेश शाह, योगेश चंद पांडे, मनोज मंमगाई, राजेन्द्र सिंह रावत, प्रदीप रावत, सोहन राणा, अजय वीर, मनीष चौधरी पंकज रावत ओम कांत भूषण विकास सैनी रविंद्र व नजाकत आदि अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा टीम को अपनी ओर से ढाई हजार तथा आईजी की ओर से 5000 का इनाम देने की घोषणा की गई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories