10 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर मो.सा. सहित गिरफ्तार

टिहरी, गढ़वाल, 24 मार्च: आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत, अपर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा जगह-जगह सगन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कल, 23 मार्च को भी चंबा पुलिस द्वारा नागणी के पास सगन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि नई टिहरी से दो व्यक्ति स्मैक लेकर आ रहे हैं। जब पुलिस ने रोककर तलाशी की, तो दोनों व्यक्तियों से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया।
प्रदीप तोपवाल, निवासी म.न. 217, सेक्टर 8बी, गणेश चौक, नई टिहरी, और अजय उर्फ राहुल, निवासी ग्राम कोटी मंगड़ा, थाना घनसाली, नई टिहरी, दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने यह कहा कि वे स्मैक पीने के आदी हैं और इसका यहां बेचने का इरादा था। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम: एल.एस. बुटोला, थानाध्यक्ष, चंबा, उ.नि. अरविंद रतूड़ी, उ.नि. नवीन नौटियाल, हे.का. मदन, हे.का. राजे व हे.का. अनिल शामिल रहे।