परिवार सहित घूमने आया इंदौर का एक युवक बहा, सर्चिंग जारी
टिहरी गढ़वाल 12 अप्रैल। एसडीआरएफ ढालवाला निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने गढ़ निनाद को बताया कि अभी अभी सूचना मिली कि गौरव कुमार, जो इंदौर के निवासी हैं, अपनी पत्नी अपर्णा वा अन्य परिजनों के साथ घूमने आया था, गौरव आर्मी में है जो अपने परिवार के साथ घूमने के लिए शुभम नगर से ऋषिकेश आए थे गौरव नदी के किनारे एक तटबंध में बाढ़ के कारण बह गया।
उनकी खोज के लिए जल पुलिस और ढाल वाला एसडीआरएफ टीम की ओर से तत्परता से सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Skip to content
