Ad Image

अंबेडकर छात्रावास में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

अंबेडकर छात्रावास में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 अप्रैल। भारत रत्न, सविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की १३४वीं जयंती को डॉक्टर भीम राव अंबेडकर एससीएसटी छात्रावास नई टिहरी में धूमधाम से मनाया गया।

मुख्य कोषाधिकारी बालकराम बासवान ने बाबा साहब अम्बेडकर जी के संघर्षों के स्मरण सुनाए और उनके पद चिन्हों पर चलने का आवाहन किया।

अंबेडकर संस्था के अध्यक्ष मुरारी लाल खण्डवाल ने सविधान निर्माण में बाबा साहब की अहम भूमिका के बारे में विस्तार से बताया और सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

छात्रावास के अध्यनरत छात्रों श्री धनवीर लाल, संजयकुमार, चंद्रमणि, और जगपाल को सरकारी सेवा चयनित होने पर छात्रावास गौरव से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने सविधान वंदना सहित कई गीतों की प्रस्तुतियाँ दी।

इस मौके पर पूर्व प्रमुख मस्ता सिंह नेगी, पूर्व सदस्य आनंद रावत, अपराख्य अधिकारी धारासिंह नेगी, Dk आर्य अजीम फाउंडेशन, अभिषेक शुक्ला, कुसीलाल, रोशन लाल, कुंवर सिंह, पुरुषोत्तम कठियाल, रमेश राज, सोबन लाल, मायाराम, मोहन खत्री, गोपी चमोली, शीशराम थपलियाल, सबल लाल आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अध्यक्षता मुरारीलाल खंडवाल और संचालन राम प्रकाश सोनी ने की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories